Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह का हुआ समापन

बस्ती 17 अगस्त 2022 सू0वि0।आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वतंत्रता सप्ताह के समापन अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सामूहिक तिरंगा रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश कुमार प्रजापति के निर्देशन में स्काउट, गाइड, होमगार्ड, अधिवक्ता संगठन, रेडक्रास सोसाइटी, आईएमए चिकित्सक संगठन के लोगो ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया। आयोजित रैली स्टेडियम ग्राउंड से चलकर राजकीय इण्टर कालेज तक गयी।
इस अवसर पर पंचायत राज, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान, मत्स्य, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि, उद्योग, डूडा, ग्रामीण आजीविका मिशन, कौशल विकास मिशन, पराग डेयरी दुग्ध संग, समाज कलयाण, खाद्य एंव आपूर्ति विभाग द्वारा मनोरम झाकी निकाली गयी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, एसीएमओ डा. सी.एल. कन्नौजिया, पशु चिकित्साधिकारी डा. अश्वनी तिवारी, डा. ए.के. कुशवाहा, बीएसए इन्द्रजीत प्रजापति, आईएमए के डा. अनिल श्रीवास्तव, संजय शर्मा, राजाशेर सिंह, कुलदीप सिंह, परिपूर्णानन्द पाण्डेय, प्रदीप कुमार पाण्डेय, राघवेश प्रसाद पाण्डेय, कुलबिन्दर सिंह, सिख बेलफेयर सोसाइटी के सरदार जगवीर सिंह सहित विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

×