आपरेशन कायाकल्प के तहत स्कूलों को संवारने को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ हुई वर्चुअल बैठक

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) विकास क्षेत्र बहादुरपुर में आपरेशन कायाकल्प के उन्मुखी विकास हेतु शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव के निर्देशन व खंड विकास अधिकारी उमाशंकर सिंह की मौजूदगी में गूगल मीट के माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आपरेशन कायाकल्प के लिए वित्तीय संसाधन कहां से जुटाएं व किस तरह से निर्माण कार्य कराएं और अवस्थापना सुविधाएं विकसित करने में उन्हें किन खास बातों का ख्याल रखना है इन सब विन्दुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में आपरेशन कायाकल्प के तहत जो उत्कृष्ट कार्य हुए हैं उनका वीडियो क्लिप भी दिखाया गया। साथ बहादुरपुर विकास क्षेत्र के माडल विद्यालय के रूप में विकसित फुलवरिया चाई व बभनियांव बुजुर्ग के प्रधानाध्यापकों नें अपने अनुभवों को सांझा किया।
वर्चुअल कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में मौजूद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए ऑपरेशन कायाकल्प के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि शासन की पहल पर आपरेशन कायाकल्प के तहत परिषदीय स्कूलों में शुद्ध व सुरक्षित पेयजल, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग मूत्रालय व शौचालय, टाइल्स लगाने का कार्य, दिव्यांग सुलभ शौचालय, मल्टीपल हैंड वाशिंग यूनिट, स्कूलों की छतों, दीवारों व दरवाजों की मरम्मत तथा रंगाई पुताई, बिजली कनेक्शन आदि जैसी 18 मूलभूत सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत के विकास में ऑपरेशन कायाकल्प की भूमिका महत्वपूर्ण है आप सभी परिषदीय स्कूलों को संवारने में आपरेशन कायाकल्प योजना के तहत सहयोग करें।
बीडीओ उमाशंकर सिंह ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों की दशा सुधारने को लेकर आपरेशन कायाकल्प निश्चित तौर पर एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना को धरातल पर उतारने को लेकर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को इसके पहले भी बैठक में प्राथमिकता के तौर पर निर्देश दिया गया है। अपील किया कि सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान मिशन कायाकल्प अभियान को तेजी से आगे बढ़ाये।
खंड शिक्षा अधिकारी गरिमा यादव ने गूगल मीट के माध्यम से जुड़े लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बहादुरपुर विकास क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के तहत सराहनीय कार्य किये गए है। नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से अपील किया कि आप सभी ऑपरेशन कायाकल्प में सहयोग करने जिससे बहादुरपुर को मंडल ब्लाक के रूप में लोगों के समक्ष प्रस्तुत किया जा सके। कार्यशाला का संचालन आशीष श्रीवास्तव व मनोज उपाध्याय नें किया।
वर्चुअल बैठक में मुख्यरूप से प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ0 प्रमोद सिंह, उमाशंकर, संजय सिंह, ग्राम प्रधान इमरान, रिजवान खान, अजहर नसीम, संजीव पाण्डेय, रामगोपाल, चंदन सिंह, सत्यदेव, वीरेंद्र कुमार यादव, अरशद अली, हरिशंकर, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विजय यादव, करुणेश मिश्रा, अरुण कन्नौजिया, विजय बहादुर आदि उपस्थित रहे।

