Tuesday, July 15, 2025
जय हो जानता की

आपाकालीन सेवा हेतु सोसल क्लब उपलब्ध करवाएगा शव वाहन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) सामाजिक संगठन सोशल क्लब बस्ती की पहल बस्ती जनपद में शव पहुँचाने हेतु, निःशुल्क वाहन उपलब्ध है।

यह वाहन सोशल क्लब बस्ती व S R मीडिया वर्क्स के संयुक्त प्रयास से जरूरत मन्द लोगों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है।
इसका प्रयोग वो लोग करें जिन्हें सरकारी शव वाहन उपलब्ध नही हो पा रही है या जिनके पास स्वयं का वाहन नही है और आर्थिक रूप से समर्थ नहीं है।
इस वाहन पर किसी भी तरह का पैसा नही लिया जायेगा। किसी को सहयोग करना है तो वो तेल डलवाकर सहयोग कर सकते हैं।
ड्राइवर एक ही हैं इसलिये हर दिन यह सुविधा उसके शारीरिक क्षमता तक ही उपलब्ध हो पाएगी।

विनम्र निवेदन है कि यह सुविधा आपातकालीन है इस सुविधा का सदुपयोग करें दुरुपयोग नही।
वाहन के लिये आप सम्पर्क करें- 8795294000, 9208798999, 9838822131, 9984451000

×