Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

आशा कर्मियों ने बजट में लगातार कटौती ,लंबित देयकों के भुगतान सहित 05 सूत्रीय मांग पत्र का सौंपा ज्ञापन

बस्ती।10 दिसंबर । सीटू से संबद्ध आशा कर्मचारी यूनियन द्वारा 26 नवम्बर को लखनऊ में धरना देकर राज्य सरकार को सौंपे ज्ञापन पर प्रदेश सरकार द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से आक्रोशित आशा कर्मियों ने यूनियन के आवाहन पर विमला यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर छुट्टी के बावजूद प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित आशा कर्मियों के बजट में लगातार कटौती ,लंबित देयकों के भुगतान सहित 05 सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा।

सीटू नेता कामरेड के के तिवारी ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि आशा सहित अन्य योजना श्रमिको के बजट में केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार कटौती कर रही है जो असहनीय है।कटौती सहित लंबित मानदेय आदि समस्याओ को सरकार को हल करना ही होगा। यूनियन के सरंक्षक जगराम यादव ,फूल चंद्र चौधरी ,प्रभाकर वर्मा ने अपनी बात रखते हुए आंदोलन को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

आंदोलन में शैलेन्द्री श्रीवास्तव,गायत्री देवी,पूनम मौर्य,संगीता,सविता चैरसिया,पिंकी गुप्ता,इंद्र मूर्ति सिंह,मंजू सिंह,सुनीता देवी,रूपा देवी,सुशीला,रमा त्रिपाठी,राजपति देवी ,कुसुम कांति,उषा देवी,श्याम पति ,रेखा देवी,लक्ष्मी ,सावित्री,रीता,सुकनाक्षी,चंद्रावती,इंद्रवती ,रोशन काली ,विद्या देवी ,रंजना देवी बिन्दुमती कलावती आदि दर्ज़नो महिलाएं शामिल रही।

×