भाजपा जिलाध्यक्ष का हुआ भव्य स्वागत

बस्ती । शुक्रवार को कुदरहा कलवारी और बहादुरपुर मण्डल प्रवास के दौरान जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र का बोकनारे में भाजपा के सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ हार फूल माला पहनाकर ऐतिहासिक स्वागत किया। इस दौरान मंडलों में कार्यकर्ताओ के साथ परिचात्मक बैठके भी हुई।
इस अवसर पर अनुराग शुक्ला. अतुल भट्ट दद्दन उपाध्याय. अनिल पांडे. अजय उपाध्याय. अनिल पांडे. राकेश यादव. जयराज हरिजन. संत बल्कि हरिजन. अमूल्य रत्न शुक्ल. राजीव शुक्ला. विमलेश शुक्ला.बोक्नारे अन्य समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।

