इंडियन पब्लिक स्कूल बस्ती के होनहार छात्रों ने लहराया परचम

बस्ती :- सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में इंडियन पब्लिक स्कूल बस्ती के मेघावीयों ने अपना लोहा मनवाया| कुल 180 बच्चों में से 30 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए।
जिसमें रिया चौरसिया (96%),अर्पिता पांडे( 96%), रुचि निषाद (95%),अजय दुबे(95%), अंश प्रताप सिंह(95%), मधु(92%), भक्ति पांडे(92%), ईशा चौधरी(91%), दीपांशु पांडे(92%), फैजान अहमद (96%),ज्ञानेंद्र(89%), दिशा(90%), श्रेया मिश्रा(90%) आदि। सहित 30 से अधिक बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया एवं 65 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस खुशी के अवसर पर विद्यालय के निर्देशक कैलाश नाथ दुबे जी एवं प्रधानाचार्य आर.के. उस्मानी जी ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाइयां दी एवं बच्चों के इस कामयाबी के पीछे उन्होंने उनके माता पिता और शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका बताइए|
शिक्षकों और अभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया एवं इस अवसर पर शिक्षक गण में प्रेम श्रीवास्तव, अखिलेश अग्रहरी , वैशाली सिंह ,शिवांश त्रिपाठी,प्रशांत पटेल,आदि सभी ने सम्मिलित होकर बच्चों को बधाइयां दी।

