एबीवीपी बनाएगा 13000 हजार सदस्य

बस्ती :- विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता महाअभियान के तहत आज सदस्यता के पांचवे दिन रुधौली नगर इकाई के अन्तर्गत दिलेश्वरी इन्टर कॉलेज एवं एक्सपर्ट कंप्यूटर संस्थान में छात्र छात्राओं तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को सदस्य बनाया गया।
इस दौरान रुधौली नगर अध्यक्ष मनोज सोनी जी, ने कहा विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जिसमें छात्र एवं शिक्षक कार्य करते हैं।
इस दौरान बस्ती जिले के जिला सोशल मीडिया प्रमुख बृज भूषण उपाध्याय जी कहा अभाविप संगठन की शक्ति का मुख्य आधार सदस्यता है, सदस्यता जितनी प्रभावी होगी संगठन उतना मजबूत होगा।
इस दौरान जिला सदस्यता प्रमुख अर्शित जयसवाल जी ने कहा विद्यार्थी परिषद लगातार छात्र हितों के लिए कार्य करती चली आ रही है, अभाविप शिक्षा क्षेत्र के सामाजिक कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है।
इस दौरान सहयोगी कार्यकर्ता के रूप में रुधौली नगर इकाई के आनंद त्रिपाठी जी, श्याम जी पांडेय जी, सिंकीत यादव जी एवं आर्यन पांडेय जी मौजूद रहे।

