घास काटने गई महिला की सांप काटने से मौत - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

घास काटने गई महिला की सांप काटने से मौत

रूधौली ,बस्ती। पंचायत रुधौली के शहीद कीर्तिकर निषाद नगर वार्ड (केवटहिया) में खेत देखने गई 27 वर्षीय उर्मिला की सांप काटने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि उर्मिला निषाद अपनी सास दुखना के साथ खेत में गई थी जहां पर किसी जहरीले सांप ने काट लिया था स्थानीय लोगों ने आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुधौली लाया गया प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

उर्मिला अपनी सास के साथ मवेशियों के लिया घास काटने गई थी।सांप काटने की सूचना नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद को लोगो ने दिया और आनन फानन अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया।उर्मिला की मौत होने की सूचना पूरे वार्ड में फैल गई और तांता सा लग गया।

हालांकि उनके पति सुग्रिम प्रदेश में रहकर मेहनत मजदूरी करके परिवार का जीवन यापन करते थे।मृतका के मायके कोल्हुई जनपद सिद्धार्थनगर को सूचना दे दी गई।रूधौली पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

error: Content is protected !!
×