Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

कड़र मंदिर पर हुआ काशी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) सोमवार को जिस समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मां गंगा में स्नान के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना के बीच काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के नव्य, भव्य स्वरूप का उद्घाटन कर रहे थे ।

कड़र मंदिर पर उसका सीधा प्रसारण किया गया। सदर विधायक दयाराम चौधरी की उपस्थिति में श्रद्धालु इस विशेष आध्यात्मिक क्षण के साक्षी बने।

 

कड़र मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये जिला प्रभारी अशोक सिंह कहा कि भाजपा शोर नहीं मचाती और जमीनी धरातल पर कार्य हो रहे हैं।

कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर के भव्य स्वरूप, का उद्घाटन, अयोध्या धाम में श्रीराम जन्म भूमि का निर्माण जहां जारी है वहीं भाजपा ने गरीबों, जरूरतमंदों के लिये सर्वाधिक कार्य किये हैं।

सदर विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि कड़र शिव मंदिर का जीर्णाेद्धार हुआ, भक्तों की सुविध बढी। हर मोर्चे पर विकास के साथ ही कड़र, श्री भद्रेश्वरनाथ, देवरिया, कोरऊ, बालाजी मंदिर, बरवा धाम, बोदवल मंदिर का जीर्णोद्धार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग के बिना संभव नहीं था। जाति, धर्म से ऊपर उठकर भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है।

कार्यक्रम में भाजपा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र पाण्डेय, विस्तारक गजेन्द्र राम त्रिपाठी,ब्लॉक प्रमुख साऊंघाट अभिषेक कुमार,विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ला, अजय कुमार श्रीवास्तव,रमेश चौधरी, मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत चौहान,अमरनाथ सिंह,अभिषेक सिंह गोलू, अजय पाल सिंह,जय प्रकाश पांडेय, टिड्डू चौधरी, गंगाराम,अनिल कुमार पांडेय,राजन पांडेय,लाल चंद्र चौधरी, देवानन्द पाण्डेय,नागेन्द्र शुक्ला,रत्नेश मिश्रा,उदय भान चौधरी के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

×