कुमारगंज: धोखाधड़ी एवं लूट का मुकदमा दर्ज

अयोध्या :- (मार्तण्ड प्रभात) थाना क्षेत्र के सरूर पुर गांव निवासी एक युवा सपा नेता के खिलाफ लूट एवं धोखाधड़ी की गंभीर धाराओं में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बवां गांव के कस्बा कुमारगंज निवासी शकील पुत्र सिराज अहमद ने कुमारगंज पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि थाना क्षेत्र के सरूर पुर गांव निवासी आनंद सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह ने 20 लाख रुपए लिए थे। जब अपने पैसों की मांग करने उनके पास पहुंचा तो उन्होंने उनके साथ जमकर अभद्रता की और उनसे 4980 रुपए भी छीन लिए।
पीड़ित शकील की तहरीर पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने आरोपी आनंद सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह निवासी सरूरपुर के विरुद्ध धारा 323, 506, 427 एवं 392 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं दूसरी ओर कुमारगंज थाना क्षेत्र के ही बवां गांव निवासी इरफान पुत्र लतीफ अहमद ने पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि आनंद सिंह पुत्र रन बहादुर सिंह निवासी सरूरपुर ने उन्हें जमीन देने के नाम पर 80 लाख रुपए ऐंठ लिए थे। उन्होंने न तो जमीन ही दी और न पैसा ही वापस कर रहे हैं।
पीड़ित इरफान की तहरीर पर कुमारगंज पुलिस ने मामले में धारा 420 व 406 आईपीसी के तहत आरोपी आनंद सिंह पुत्र रण बहादुर सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी व गबन की धाराओं में दूसरा मुकदमा भी दर्ज कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब कुमारगंज पुलिस आरोपी सपा नेता आनंद सिंह मिंटू के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही किए जाने की जुगत में है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पीड़ितों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत करते हुए छानबीन शुरू कर दी गई है।वहीं दूसरी ओर आरोपी युवक आनंद सिंह मिंटू सपा नेता एवं पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव व उनकी पत्नी तथा जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी इंदू सेन यादव के करीबी बताए जा रहे हैं।

