तो क्या सिक्कों की खनक मैं दब गई मासूम की आवाज
तो क्या सिक्कों की खनक मैं दब गई मासूम की आवाज
बस्ती ( मार्तण्ड प्रभात )। जी हां मामला बस्ती के छावनी थाना अंतर्गत स्थित शर्मा हॉस्पिटल पर लगे आरोप का है जहां लगभग दो महीने पूर्व हॉस्पिटल संचालकों की लापरवाही की वजह से प्रसव के दौरान एक बच्चे की जान चली गई थी।
शिकायतकर्ता पीड़ितों ने इस संबंध में थाना छावनी जिला अधिकारी बस्ती को लिखित शिकायत की मांग की थी लेकिन पिछले 2 महीने से जांच प्रक्रिया कुछ भी अता पता नहीं चलता । इस विषय पर जब जिलाधिकारी महोदय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच पूरी हो चुकी और रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही के लिए सीएमओ भेज दी गई है वही सीएमओ आर पी मिश्र ने रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्यवाही की बात कही है।
आपको बता दे की मामले पर जब पत्रकारों ने शर्मा हॉस्पिटल के डॉक्टर सुशील शर्मा से उनका पक्ष जानना चाहा तो कुछ भी बताने से साफ मना करते हुए सबको घूसखोर बता दिया।उनका कहना था सब कुछ पैसे के लिए होता है मिल जायेगा ,सब बंद हो जाएगा,सबको पैसा चाहिए बस।उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों तक को भ्रष्ट और घूसखोर बता डाला।