Sunday, October 12, 2025
बस्तीबस्ती मंडल

ग्रामीण अभियंत्रण अभियंता को उपभोग प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने का निर्देश

बस्ती :- जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने विकास भवन तृतीय तल स्थित अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने उपस्थिति पंजिका, कार्य विभाजन एवं सेवा पुस्तिका का अवलोकन किया।

साथ ही ऑडिट से संबंधित किए गए अनुपालन की स्थिति की समीक्षा भी किया। उन्होने विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों का समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिन कार्यों में धनराशि व्यय हो चुकी है। उनमें उपभोग प्रमाण पत्र प्रेषित करते हुए धन की मांग की जाए।

जिन कार्यों में टेंडर की कार्रवाई चल रही है। उनमें समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कराते हुए तत्काल कार्य प्रारंभ कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका तथा अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारी-कर्मचारीगण  उपस्थित रहे।