किशोरी को भागने का आरोपी गिरफ्तार

बस्ती (कप्तानगंज)। कप्तानगंज पुलिस ने किशोरी की बहला फुसलाकर भगाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, जबकि उसके साथी की तलाश में पुलिस जुटी है। किशोरी के पिता की तहरीर पर दो युवकों के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था।
मामला कप्तानगंज थानाक्षेत्र के एक गांव का है जहां 16 वर्षीय किशोरी को पड़ोस के दो युवक भाग ले गए थे। पुलिस ने किशोरी को तलाश लिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी अभिषेक पाठक निवासी अहिरौलिया थाना नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशकर किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

