Wednesday, July 16, 2025
राजनीति

चिकित्सा उपकरणों की खरीद में भारी घोटाला-रामयज्ञ निषाद

 

बस्ती :- (नवनीत ) आम आदमी पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर जिलाध्यक्ष रामयज्ञ निषाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता शास्त्री चौक पहुंचे। वहां से सरकार विरोधी नारे लगाते कलेक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में सवाल उठाया गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर की गयी चिकित्सा उपकरणों की खरीद में भारी घोटाला किया है। बाजार में जिस वेंटिलेटर की कीमत 10 लाख है उसे 22 लाख में क्यों खरीदा गया। ज्ञापन में मांग की गयी है कि लाखों लोगों के जान गंवा देने के बाद भी अगली लहर से निपटने की तैयारियों में घोटाले करने वाले अधिकारियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज करके उन्हे गिरफ्तार करवाने का आदेश जारी किया जाये।

इस पूरे प्रकरण को सीबीआई से जांच कराई जाये, कोरोना महामारी से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को विशेषज्ञों और ईमानदार अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय टीम के हवाले किया जाए जिसकी एक एक गतिविधि की मॉनिटरिंग हो।

इस मौके पर कोषाध्यक्ष जनकराज, जिला सचिव चंदन तिवारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी रमेश चंद्र यादव, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद राजपाल, चंद्रभान कनौजिया, यूथ विंग जिलाध्यक्ष प्रविंद्र चौधरी, तिलकराम चौधरी, शईद अख्तर, फिरदौस अहमद, रामनाथ गौतम, डॉ सतीश कुमार चौधरी, विश्राम यादव, उमेश शर्मा, सुरेश कुमार सिंह, उमेश शर्मा, सिद्धार्थनाथ गौतम, गंगाराम, शिव गणेश, अनिरुद्ध चौधरी, राजकुमार पटेल,संजू भाई, अर्जुन, मीनू, पूर्व प्रधान रामसरोज, आदि उपस्थित रहे।

×