Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

जालौर में दलित छात्र के नृशंशता पूर्वक पीट कर की गई हत्या के विरोध में राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

बस्ती।16 अगस्त। राजस्थान के जालौर में दलित मासूम छात्र के पानी के मटके को छूने मात्र से सवर्ण अध्यापक द्वारा नृशंशता पूर्वक पीट कर की गई हत्या सहित रोजगार के सवालों को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा की बस्ती इकाई ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 04 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा।

जनौस के जिला मंत्री नवनीत यादव ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदया को भेजे ज्ञापन में जालौर की छुआ छूत की घटना सहित ,केंद्र व राज्य सरकारों में खाली पड़े पदों पर तत्काल भर्ती शुरू करने ,अग्निवीर योजना वापस लेकर पूर्व की भांति सेना में भर्ती शुरू किए जाने, सरकारी व सार्वजनिक उपक्रमो की निजी क्षेत्र में न बेचे जाने की मांग शामिल है।

प्रदर्शन में पूनम , सुंदरी, इंद्रावती,शेषमणि, दीपनारायण मिश्र राम प्रकाश आदि शामिल रहे।