Saturday, August 30, 2025
संतकबीरनगर

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा बाढ़ से निपटने के लिए मगहर स्थित कबीर चौरा बांध का किया गया निरीक्षण

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात) जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से भविष्य में बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील एवं क्षतिग्रस्त बंधों के मरम्मत हेतु पूर्व में ही संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया था ।

आज दिनांक 10.06.2021 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संयुक्त रूप से से भविष्य में बाढ़ से निपटने के लिए जनपद के थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत बने कबीर चौरा बांध का निरीक्षण कर बाढ़ से बचाव की तैयारियों का जायजा लिया गया, बांध के अतिसंवेदन तथा संवेदनशील स्थानों के बारे में जानकारी लेते हुए बाढ़ से बचाव के लिए की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत बांध की सुरक्षा सुदृढ़ करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया ।