डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के भवन का लोकार्पण 21 को

बस्ती। डा. वी.के. वर्मा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस बसुआपार बढनी जनपद बस्ती के नव निर्मित भवन का उद्घाटन जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा 21 अक्टूबर 2022 शुक्रवार को सायं 4 बजे किया जायेगा। वे फार्मा छात्रों में स्मार्ट फोन एवं टेबलेट का भी वितरण करेंगी।
यह जानकारी देते हुये संस्थापक प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि उद्घाटन अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा. राजेश प्रजापति, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.पी. मिश्रा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्रीमती नीता यादव, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्रनाथ चौधरी, प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय डा. आलोक वर्मा, ए.आर.टी.ओ. पंकज सिंह के साथ ही अनेक गणमान्य नागरिकों, शिक्षा विदों को अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

