खैर कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक ने खुद को मारी गोली ,बेड पर पड़ा मिला शव - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

खैर कॉलेज के पूर्व प्रबन्धक ने खुद को मारी गोली ,बेड पर पड़ा मिला शव

बस्ती। बस्ती के खैर ट्रस्ट के पूर्व मुतवल्ली और बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबन्धक कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीजोत निवासी मोहम्मद अकरम खान (55) ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। कारण का अभी तक पता नहीं चला ,लेकिन धन के लेनदेन के मामले की चर्चा जोरो पर है।

मूल रूप से बस्ती सदर ब्लाक के बल्लीपट्टी गांव के मूल निवासी मो. अकरम खान कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीजोत मोहल्ले में रहने वाले एक समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे। नेपाल की भूकम्प त्रासदी में नेपाल के नागरिकों की मदद करने को लेकर वे सुर्खियों में आए थे। कारोना काल मे भी उन्होंने दिल खोलकर लोगों की मदद की थी। 

कर्ज को लेकर काफी थे परेशान

दबी जूबान इस बात की चर्चा है कि मुतवल्ली पद पर रहने के दौरान उन्होंने लोगो से दुकान एवं आवास देने के नाम पर काफी पैसा लिया था, लेकिन दुकान, आवास आवंटित करने से पहले ही वे मुतवल्ली पद से हटा दिए गए थे। कर्ज को लेकर वे काफी परेशान रहते थे। आशंका है कि आर्थिक स्थिति खराब होने और रुपया वापस न कर पाने के कारण तनाव में आकर उन्होंने यह कदम उठाया।

सीओ सिटी विनय चौहान ने बताया कि मौके की जांच पड़ताल, साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगा।

1
error: Content is protected !!
×