डेलिवरी के लिए हॉस्पिटल जा रहा वाहन पेड़ से टकराया , एक की हालत गंभीर

डेलिवरी के लिए हॉस्पिटल जा रहा वाहन पेड़ से टकराया , पांच लोगो की हालत गंभीर
बस्ती । (पंकज) बस्ती जनपद के घाटम पुर चौराहे के निकट एक बोलेरो के पेड़ से टकरा जाने से भीषण हादसा हो गया। जिसमे एक ही परिवार के पांच लोगो को गंभीर चोट आई है जिन का हरैया पीएचसी पर प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
आपकी बता दे की सेखुई ग्राम निवासी हरिराम पान वाले अपनी बहु की डिलेवरी करवाने बस्ती आ रहे थे । लेकिन परसा से बस्ती जाते समय घाटमपुर चौराहे के समीप उनका वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया जिसमे वाहन में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।जिसमे एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

