तहसीलदार कोराना संक्रमित ,तहसील सील

बस्ती (मार्तण्ड प्रभात) संवाददाता । वैश्विक महामारी कोरोना के केसेज बस्ती में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां आज आई रिपोर्ट में इक्यानबे कोरोना (कोविड – 19) केस पाजिटिव पाये गये। वहीं हर्रैया तहसील के तहसीलदार व एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। जिसके चलते हर्रैया तहसील को बन्द कर दिया गया है।
बस्ती में अब तक तीन लाख पञ्चानबे हजार छ: सौ अड़तीस नमूने लिए गये हैं। जिसमें से तीन लाख बानबे हजार तीन सौ पांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। तीन लाख छियासी हजार तीन सौ तिरालिस रिपोर्ट निगेटिव और पांच नौ हजार बासठ रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अभी तीन हजार तीन सौ तैंतीस रिपोर्ट आनी बाकी है। पांच हजार तीन सौ अठासी लोग कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं। अब तक बस्ती में एक सौ लोगों की मौत हो चुकी है। आज यहां इक्यानबे लोग पाजिटिव गये।
हमारे हर्रैया संवाददाता अनूप पाण्डेय के अनुसार हर्रैया में आज तहसीलदार और एक अन्य कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाया गया है। जिसके चलते हर्रैया तहसील को चौबीस घंटे के लिए बन्द करके सेनेटाईज किया जाएगा।

