थाना कलवारी पुलिस द्वारा आपरेशन तंमचा अभियान के तहत एक तमंचा के साथ एक गिरफ्तार

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार शाही मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 29.06.2021 को समय लगभग 10:50 बजे पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलवारी के पास पास वाहन चेकिंग में व अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन तंमचा के दृष्टिगत सन्दिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान मुखबीर खास की सुचना पर अभियुक्त 1- दिलीप कुमार यादव पुत्र रामकोमल यादव सा0 गोविन्दापुर थाना कलवारी जनपद बस्ती के कब्जे से एक अदद तंमचा 12बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ़्तार कर उक्त प्रकरण में अभियुक्त के खिलाफ थाना कलवारी पर मु०अ०सं० 113/21 धारा 3/25 Arms Act पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया!
आपको बता दे की अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा आपरेशन तंमचा के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

