Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत दम्पति के साथ हुए लूट की घटना का पर्दाफाश, 02 अभियुक्त गिरफ्तार

संतकबीनगर :- (मार्तण्ड प्रभात ) बखिरा थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड का आज पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मामले मै लिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।मामले में पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीर नगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में थानाध्यक्ष बखिरा मनोज कुमार सिंह व स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की मदद से उक्त घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण क्रमशः 1- संतोष मद्धेशिया पुत्र रामकुमार मद्धेशिया निवासी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । 2- बालेन्द्र उर्फ बाले पुत्र रामदास निवासी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आज दिनांके 08.10 बजे जिवधरा तिराहे से गिरफ्तार के लिया गया।उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार 01 अदद अवैध तंमचा, 02 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की गई।

अपराध के सफल अनावरण पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा अनावरण करने वाली टीम को 10,000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गयी है ।

×