Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

थ्रो-बाल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिये खिलाड़ियों का चयन 20 को

बस्ती ।  जिला थ्रो-बाल संघ द्वारा  जिला क्रीडांगन के परिसर में  आगामी 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले  तीन दिवसीय सीनियर महिला, पुरूष थ्रो-बाल राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का चयन 20 अक्टूबर गुरूवार को दिन में 2 बजे से जिला क्रीडांगन में होगा।
यह जानकारी देते हुये मण्डल सचिव सन्तोष जायसवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली बस्ती मण्डल की इच्छुक टीम और खिलाडी समय से पहुंचे। खेल प्रशिक्षक युगल किशोर और संगठन मंत्री सी.पी. श्रीवास्तव की देख रेख में टीम और खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा।
संघ अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि थ्रो-बाल संघ प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मण्डल की 18 महिला और 18 पुरूष टीमें हिस्सा लेंगी। आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई है।  राकेश प्रताप सिंह, शरद रावत, संतोष भट्ट, सी0पी0 श्रीवास्तव, प्रमोद पाठक सहित अनेक  पदाधिकारियों को प्रतियोगिता की सफलता हेतु दायित्व दिया गया है।
×