नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

नाबालिग से बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार

बस्ती(पुरानी बस्ती)। योगी सरकार के मनसा के अनुरूप कार्य करते हुए पुरानी बस्ती थानाध्यक्ष महेश सिंह और उ0नि0 ओम प्रकाश मिश्र के नेतृत्व पुरानी बस्ती पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए बलात्कार के वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया।

आरोपी पर मु0अ0सं0 168/2024 धारा 137(2),87, 65(1) BNS व 3/ 4 पास्को एक्ट के तहत थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती में मामला दर्ज था।  अभियुक्त मुकेश सोनकर पुत्र कपिलदेव सोनकर उम्र 22 वर्ष निवासी बिचली मुहल्ला डफाली टोला थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती का रहने वाला है। अभियुक्त को रेलवे स्टेशन पूर्वी क्रासिंग पीपल के पेंड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह ,  उ0नि0 ओम प्रकाश मिश्र थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती , हे0का0 सिब्बन लाल चौहान , का0 अनिल यादव थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती शामिल रहे।

error: Content is protected !!
×