Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

नहर को काटने वालो पर होगी कठोर कार्यवाही

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) सू० । अधिशासी अभियन्ता राकेश कुमार गौतम ने बताया कि सरयू नहर खण्ड-4 बस्ती के अन्तर्गत बस्ती शाखा प्रणाली के किमी0 108.200 से किमी0 160.868 एवं महुली रजवाहा प्रणाली के अन्तर्गत 36.400 किमी0 तक कार्यक्षेत्र है। इसके अलावा खलीलाबाद शाखा किमी0 0 से किमी0 36.200 तक एवं उससे निकलने वाली रजवाहो/अल्पिकाओं का क्षेत्र है। उन्होने बताया कि नहरों को सरयू मुख्य नहर श्रवास्ती जनपद एवं वैकल्पिक व्यवस्था के तहत चैधरी चरण सिंह डुमरियागंज पम्प कैनाल जो कि बस्ती शाखा के किमी0 105 पर स्थित है से पानी प्राप्त होता है।

 

बैठक में अधिशासी अभियन्ता सरयू नहर खण्ड अयोध्या जय सिंह ने बताया कि बस्ती में नहरों को चैधरी चरण सिंह, अयोध्या पम्प नहर प्रणाली में पम्प हाउस के हेड पर नदी का जलस्तर ठीक होने पर नहरों में पानी उपलब्ध कराया जायेंगा। जिला कृषि अधिकारी संजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नहर के अचानक क्षतिग्रस्त होने से किसानों के फसल का नुकसान होता है। इसके लिए सिंचाई विभाग के कर्मचारी नियमित रूप से नहर की पेट्रोलिंग करें तो फसल का नुकसान नही होगा।

 

जिलाधिकारी ने इसके लिए सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को सतर्क करने का निर्देश दिया है।

बैठक में उपस्थित अपर जिलाधिकारी अभय कुमार मिश्र ने कहा कि सिचाई करते समय जिन मनबड़/अराजकतत्वों द्वारा नहर में अवरोध उत्पन्न किया जाता है या बन्धा काटा जाता है तो उनके विरूद्ध आईपीसी की सुसंगत घारा एवं कैनाल ला एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराये।

×