Saturday, August 30, 2025
संतकबीरनगर

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

संत कबीर नगर 20 अगस्त 2021:- शासन के निर्देश पर जिले में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित बैठक के दौरानअपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता अखंडता सद्भावना के लिए शपथ दिलाई गई, तथा विकास भवन सभागार कक्ष में मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने हेतु शपथ दिलाई गई।

उन्होंने कहा कि आइए हम सभी लोग संकल्प ले कि समाज मेंजाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवंशियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने आगे शपथ दिलाया कि हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझायेंगे।