Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

बस्ती: समाजसेवी इं0 वीरेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यालय के प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन

बस्ती। जिले के कप्तानगंज क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पंचायत बैदोलिया अजायब में आरडीपीपी इंटर कॉलेज के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने उद्घाटन किया एवं विद्यालय के इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबरों को प्राप्त कर उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने विद्यालय परिसर में प्रबंधक रमेश कर पाठक के साथ पौधरोपण भी किया।

उन्होंने विद्यालय में विद्यालय की रूपरेखा में बढ़ोतरी के लिए आशीर्वचन देते हुए कहा कि मैं विद्यालय परिवार के साथ सदैव खड़ा हूं भविष्य में कभी भी हमारी आवश्यकता पड़ती है तो हम तन मन धन से विद्यालय की सहायता करेंगे।

इस अवसर पर राम गोपाल पाठक,ओमप्रकाश पाण्डेय, पन्नालाल,कमलेश मिश्रा, अनिल उपाध्याय, रामचंद्र सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।

×