आर सीसी में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन,शैलेश चौधरी ने किया उद्घाटन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

आर सीसी में हुआ खेल प्रतियोगिता का आयोजन,शैलेश चौधरी ने किया उद्घाटन

बस्ती। आरसीसी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ हुआ। जिसमें प्रथम दिवस में क्रिकेट, वाॅलीवाल, चेस, व कैरम सहित कई अन्य प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में विद्यार्थियों व अन्य प्रतिभागियों ने उत्साह एवं समर्पण के साथ भाग लिया, जिससे आयोजन और भी रोचक और प्रेरणादायक बन गया।

क्रिकेट के सेमीफाइनल में रेड हाउस ने यलो हाउस को और ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनायी। इसी क्रम में वाॅलीवाल के सेमीफाइनल में रेड हाउस ने यलो हाउस को और ब्लू हाउस ने ग्रीन हाउस को मात देते हुए फाइनल में अपनी जगह बनायी। रेड हाउस से हसन खान, विपिन यादव, मंजीत वर्मा, निखिल यादव, प्रिन्स, प्रवीण, राज चैधरी, अमर निषाद, सत्यम यादव, ओम पाण्डेय, रितेश वर्मा, राम शुभम यलो हाउस सें कादिर, आदित्य यादव, दनियाल, अजय, शिवम्, शिव, फुजैल सिद्वकी, विकास गुप्ता, हेमेन्त, अंकित यादव, अशदुल्लाह, ब्लू हाउस से मधुर श्याम पाण्डेय, आलोक सैनी, शिवा, शिवम, आदर्श तथा ग्रीन हाउस से सुहेल खान, अरून कुमार, शिवम् त्रिपाठी, अवधेश पटेल,शिवा यादव, हेमन्त प्रजापति, सचिन प्रजापति, शुभम यादव आदि ने प्रतिभाग किया।

खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ स्कूल के प्रबंधक शैलेश चौधरी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विजय प्रकाश चौधरी व शिक्षक राजकुमार शुक्ला, चन्द्रभान चौधरी, दिलीप चौधरी, प्रियंका यादव, रजनीश वरून, अखिलेश यादव, महेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

×