Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

बाल कटवाने गए युवक का शव तालाब में मिला

सिकंदरपुर (बस्ती)। परशुरामपुर थानाक्षेत्र के इमलिया गांव के दक्षिण तालाब में युवक का शव उतराता मिला। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया।
मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के मुनिया खुर्द गांव निवासी 45 वर्षीय राधेश्याम तिवारी के रूप में हुई। बताया जाता है कि राधेश्याम बृहस्पतिवार सुबह छावनी थानाक्षेत्र के खत्म सराय चौराहे पर बाल कटवाने गए थे।

घर नहीं लौटने पर परिवार के लोग खोजबीन करने लगे, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

×