Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

ब्लाक स्तर पर सदस्यता अभियान चलायेगी शिवसेना,बैठक में बने 21 सदस्य

बस्ती । मंगलवार को शिव सेना की बैठक निर्मली कुण्ड धर्मशाला के परिसर में जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विकास खण्ड स्तर पर सदस्यता अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया। प्रमोद पाण्डेय ने कहा कि संगठन की मजबूती के आधार पर ही शिवसेना अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेगी।

शिवसेना की बैठक में 21 लोगों को सदस्यता दी गई जिसमें संदीप जायसवाल, राम प्रकाश गौतम, कृपाशंकर, विनोद, हर्ष सिंह, अभय सिंह आदि शामिल हैं। बैठक में मुख्य रूप से संदीप कुमार जायसवाल, ऋषभ पाण्डेय, आशीष मिश्रा, हरिश्चन्द्र, विनोद कुमार आर्य, राहुल, भवानी सेना अध्यक्ष चन्द्रावती, फूलमती देवी, मालती देवी, प्रेमा देवी, प्रभावती आदि उपस्थित रहे।

×