Saturday, August 30, 2025
बस्ती मंडल

मंडलायुक्त,जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने दी जनपदवासियों को होली की बधाई

बस्ती मण्डल :- (मार्तण्ड प्रभात ) मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर, आईजी अनिल कुमार राय, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने जनपदवासियों को होली पर्व की बधाई देते हुए उनके सुख एवं समृद्धि की कामना किया है। अधिकारियों ने अपने संदेश में कहा है कि होली रंगो का त्यौहार है। आपसी मेल-जोल बढाने के लिए ऐसे त्यौहारों का विशेष महत्व है। अधिकारियों ने सभी से अपील किया है कि वे आपसी सौहार्दय एंव भाईचारा के साथ त्यौहार को मनाये।

जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील किया है कि होली के अवसर पर एक-दूसरे की भावनाओ का सम्मान करते हुए रंग खेले, बूजुर्ग, बच्चों एवं बीमार लोगों पर रंग डालने से परहेज करें। होली खेलते समय पेंट, कीचड़, गोबर आदि का प्रयोग न करें केवल रंगों का प्रयोग करें। केमिकलयुक्त रंग आॅख एवं त्वचा को नुकसान पहुॅचा सकते है।

उन्होने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना के केसेज बढ रहे है। इस दौरान धारा-144 भी लागू है। होली के अवसर पर कोई जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रम पूरी तरह प्रतिबन्धित है। पुलिस प्रशासन द्वारा इसका कड़ाई से पालन कराया जायेंगा। कोरोना से बचने के लिए मास्क का नियमित प्रयोग करें। एक-दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखे। हाॅथ और मुॅह की नियमित सफाई करें। सभी अस्पतालों में प्रतिदिन कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाया जा रहा है। 01 अप्रैल से 45 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को भी टीका लगाया जायेंगा। कोरोना से बचाव के लिए सभी लोग टीकाकरण कराये।