मुकदमा वापस न लेने पर दिया धमकी महिला ने एसपी से किया जान माल के रक्षा की मांग

बस्ती । हर्रैया थाना क्षेत्र के पूरे अजवी निवासिनी शुभमती मिश्रा पत्नी स्व. हीराशंकर मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कहा है कि उसने गांव के ही विनोद मिश्र पुत्र रामशंकर मिश्र के विरूद्ध बयान दिया था।
इससे नाराज होकर उक्त लोगोें ने मुकदमा वापस लेने के लिये दबाव बनाया। जब उसने मुकदमा वापस लेने से इंकार कर दिया तो गत 5 मार्च को घर पर चढकर जान से मारने की कोशिश किया। असलहे से दो राउन्ड फायर किया। किसी तरह से उसने अपनी जान बचाया।
शुभमती मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाते हुये दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांगे किया है।

