Saturday, March 15, 2025
बस्ती

सेवा के साथ पेड़ वाले बाबा गौहर अली ने लगाये 25 आम के पौध

सेवा के साथ पेड़ वाले बाबा गौहर अली ने लगाये 25 आम के पौध

बस्ती। पेड वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध गौहर अली के संयोजन मंें रविवार को भदावल के मिनी बोटैनिकल गार्डन में सूखे हुए पौधों को रिप्लेस करके नए आम के भिन्न-भिन्न प्रकार के 25 पौधों को लगाया गया। कुछ पौधे पिछले बारिश में जल जमाव के वजह सेे सूख गए थे ।

पौधों की नीराई गुडाई के साथ पौधों के लिए थाला बनाया गया जिससे एक बार सिंचाई करके कई दिनों तक नमी बरकरार रहे। गुलाब खास, चौसा, कपूरी ,आम्रपाली ,जर्दालू (बिहार का मशहूर आम ) गौर जीत , फजली आदि के पौध रोपे गये।

गौहर अली ने कहा कि कुछ लोग पौधों को काटने पर तुले हुए हैं हमलोग पौधों को लगाने और उन्हें संरक्षण करने पर तुले हैं । पर्यावरण रक्षा के लिये सरकार से लेकर समाज सबको आगे आकर जमीनी धरातल पर ठोस उपाय करने होंगे। पौध रोपण और पौधों की नीराई गुडाई में गौहर अली के साथ मुख्य रूप से ग्राम प्रधान रोशन अली, अमन, प्रभाकर सिंह, चन्द्रभान, अमानु आदि ने योगदान दिया।

×