मुख्य चिकित्साधिकारी का घेराव कर आशाओं ने भरा हुंकार

अयोध्या :- ( मार्तण्ड प्रभात) आज धर्मनगरी अयोध्या की आशाकार्यकर्तियों ने आशा अधिकार मंच के बैनर तले चन्द्रमणि पाण्डेय प्रदेश अध्यक्ष अशाअधिकारमंच व नगर अध्यक्ष अयोध्या प्रीती यादव के नेतृत्व में मुख्यचिकित्साधिकारी का घेराव कर जमकर नारेबाजी करते हुए आशाबहुओं के शोषण के विरुद्ध मुख्यमंत्री,स्वास्थ्य मंत्री व प्रमुख सचिव स्वास्थ्य को सम्बोधित ग्यापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी अयोध्या को सौंपकर मानदेय या प्रोत्साहन राशि के अभाव में दस्तक अभियान में सहयोग न करने का ऐलान किया ।
ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वास्थ्य महकमे की सर्वाधिक महत्वपूर्ण कडी आशा बहुयें जो कि चिकित्सा व स्वास्थ्य की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांव गांव गली पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान देती है इन्हें इनके कार्य को देखते हुए न्युनतम दस हजार रूपया मानदेय दिया जाय तथा जब तक इनका मानदेय निर्धारित नहीं किया जाता।
इनसे कोई भी कार्य बिना प्रोत्साहन राशि के न लिया जाय विदित हो कि दस्तक अभियान के तहत वर्तमान में आशाओं से निःशुल्क काम लिया जा रहा है जो कि सर्वथा अनुचित है ।उन्होंने मांग किमा कि आशाओं की समस्या पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए जनहित में इन्हें न्युनतम मानदेय उपलब्ध कराया जाय तथा मानदेय निर्धारित न होने तक दस्तक अभियान के तहत या तो कार्य वेतनभोगी कर्मचारियों से कराया जाय या आशाओं को उचित प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराया जाय अन्यथा की दशा में न केवल आशायें कार्य बहिष्कार करेंगीं अपितु अपने अधिकार हेतु प्रदेश स्तर पर व्यापक आन्दोलन को बाध्य होंगीं ।
खेद का विषय है कि बिगत डेढ दशकों से स्वास्थ्य महकमे के हर कार्य में बढ चढकर सहभाग करने वाली आशा को एक भी रूपया मानदेय निर्धारित नहीं किया गया है हर कार्य प्रोत्साहन राशि के आधार पर कराया जाता है जबकि अप्रैल माह तक चलने वाले दस्तक अभियान में आशाओं से निःशुल्क काम लिया जा रहा है जिसको लेकर हर जिले में आशाओं के चल रहे विरोध प्रदर्शन के क्रम में आज अयोध्या में भी आशाओं ने कडा विरोध दर्ज कराया है।
इस मौके पर नीलू सिंह,सीमा गौतम,अर्चना श्रीवास्तव, निशा पाण्डेय, निर्मला मौर्या, मीरा देवी,पूनम सिंह, सोनी गौतम,रूपलता श्रीवास्तव, शशी पाण्डेय, शान्ती प्रजापति, सन्तकुमारी,पूजा देवी,रीतू बर्मा,पुष्पा शुक्ला, अनीता, माधुरी,रेखा,संगीता, ज्योती, अनुराधा, ज्ञानमती, गीता,मीरा, नाजिश परवीन सहित सैकड़ो की संख्या में आशायें मौजूद रहीं

