मेडिकल कालेज सिद्धार्थनगर के निर्माण में लगी कंपनी ,बस्ती मंडल से करोड़ों का चूना लगा कर भागी

सिद्धार्थनगर (संवाददाता) । सिद्धार्थनगर के RGS इंटरप्राइजेज के मालिक सुजीत खुराना के ऊपर बस्ती के वेदप्रकाश मिश्र गोपाल पुस्तक भंडार ने धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए बताया की सुजीत खुराना ने उनसे लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपए के गिट्टी मोरंग मई 2021 में मगवाई थी और कहा था कि कुछ दिन में भुगतान हो जायेगा लेकिन लगातार तगादा करने के बाद भी मात्र तीन लाख रुपए ही मिले।
16 सितंबर 2022 को उन्होंने बुलाया था की पूरा भुगतान कर देंगे लेकिन जब सिद्धार्थनगर उनसे पैसे लेने पहुंचा तो ना वहा कंपनी मिली ना की सुजीत खुराना जो यहां का काम देख रहे थे का फोन नंबर भी बंद हो गया है।
वेदप्रकाश ने बताया की कंपनी हैदराबाद की है सुजीत खुराना से हमे वर्क ऑर्डर मिला था।
उन्होंने बताया की सिद्धार्थनगर पुलिस अधीक्षक को शिकायत दे दी है।

