Saturday, August 30, 2025
अन्य

यूपी जिलाधिकारी द्वारा लेखपाल के निलंबन के बाद भाकियू का अनिश्चितकाल धरना समाप्त

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) भारतीय किसान यूनियन बस्ती सदर तहसील अध्यक्ष फ्लचन्द चौधरी के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों का तहसील परिसर में जारी धरना रविवार को समाप्त हो गया।

ऊंप जिलाधिकारी सदर आशाराम वर्मा ने भाकियू प्रतिनिधि मण्डल स॑ वाता के दौरान बताया कि गनेशपुर के हल्का लेखपाल अनिल श्रीवास्तव को निलम्बित कर दिया गया है, अन्य मांगों पर शीघ्र ही प्रभावी कार्यवाही की जायेगी।

ज्ञात रहे कि भारतीय किसान यूनियन पदाधिकारी और किसान, मजदूर बस्ती सदर तहसील पंरिसर में हल्का लेखपाल अनिल श्रीवास्तव को हटाये जाने, चकबंदी के दौरान 1991 से 2019 तक की त्रुटियों को दूर किये जाने आदि की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा था। भाकियू नेता त्रिवेनी चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत गनेशपुर में चकबंदी के दौरान मृतक वारिस, रजिस्ट्री खारिज दाखिल आदि में व्यापक त्रुटियां है। हल्का लेखपाल अनिल कमार श्रीवास्तव का स्थानान्तरण हो चुका था किन्तु वे अपने प्रभाव दबाव के चलते चार्ज नहीं दे रहे थे। कहा कि निलम्बन के निर्णय के बाद धरने को समाप्त कर दिया गया है।