राजन इंटरनेशनल में कम ख़र्च में शिक्षा उपलब्ध कराना ही मेरी प्राथमिता निदेशिका प्रबंधन शिखा चतुर्वेदी

राजन इंटरनेशनल में कम ख़र्च में उपलब्ध कराना ही मेरी प्राथमिता निदेशिका प्रबंधन शिखा चतुर्वेदी
बस्ती | राजन इंटरनेशनल एकेडमी में सत्र 23-24 का प्रवेश प्रारम्भ हो गया है जिसमे करीब आठ सौ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया है इस विद्यालय का यह दूसरा सत्र है करीब तीन हजार छात्रों को प्रवेश देने के लिए विद्यालय अपनी तैयारी कर चुका है ।
निदेशिका प्रबंधन शिखा चतुर्वेदी ने बताया कि बस्ती के लोगो के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कम ख़र्च में उपलब्ध कराना ही मेरी प्राथमिता है पूर्वांचल में शिक्षा जगत के मालवीय कहे जाने वाले स्व० पंडित सूर्य नारायण चतुर्वेदी का सपना था कि धन के अभाव में कोई शिक्षा से न बंचित रहे इसी उद्देश्य को राजन इंटरनेशनल एकेडमी संकल्पित है प्रधानाचार्य सानू एंटोनी ने कहा कि एकेडमी में शिक्षण की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए केरल दार्जलिंग कोलकाता से शिक्षक एवं शिक्षिकाएं बुलाये जा रहे है ।
पिछले सत्र में बच्चों का बेहतर प्रदर्शन बहुत ही सराहनीय रहा है किसी प्रकार की अभिभावकों द्वारा शिकायत नही रही पहले सत्र में करीब आठ सौ बच्चों ने प्रवेश लिया था हमारा मानना है कि इस सत्र में करीब एक हजार से ऊपर बच्चे प्रवेश लेंगें करीब तीन हजार बच्चों के प्रवेश के लिए विद्यालय तैयार है उन्होंने कहा कि नर्सरी से 12 तक के प्रवेश लिए जा रहे है ।
सीबी एससी पैटर्न पर आधारित इस विद्यालय में स्मार्ट क्लासेज कम्प्यूटर क्लासेज प्लेग्राउंड आदि उपलब्ध है बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए नियमित तौर पर शैक्षणिक भ्रमण खेलकूद डांस एवं म्यूजिक क्लासेज की व्यवस्था है उन्होंने कहा कि विद्यालय के वाहन सभी मार्गो पर बच्चों को लाने एवं ले जाने के लिए उपलब्ध है करीब आठ सौ छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है ।
कमजोर छात्रों के लिए एक्स्ट्रा क्लासेज की व्यवस्था की गई है बेहतर सीटिंग प्लान बच्चों के लिए बनाया गया है इंग्लिश स्पीकिंग भी शामिल किया गया है साथ ही किताबो पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट की व्यवस्था है ।
उन्होने कहा कि हमारा प्रयास है कि कम पैसे में लोगो को बेहतर शिक्षा मिले इस दिशा में मैनेजमेंट का भरपूर सहयोग मिल रहा है।

