राज्य स्तरीय रबी उत्पादन गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों को किया ऑनलाइन संबोधित

लखनऊ :- राज्य स्तरीय रबी उत्पादन गोष्ठी में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसानों से अपील किया है कि सरकारी योजनाओं का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक खाद्यान्न उत्पादन करें। आनलाइन लखनऊ से प्रदेश के किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि कृषि निवेशो की व्यवस्था कृषि एवं सहकारिता विभाग समय से सुनिश्चित करायेंगे। उन्होने किसानों से यह भी अपील किया कि खाद्यान्न उत्पादन बढाने के लिए तीन वर्ष पुराना बीज परिवर्तित करें। उन्होने कहा कि 50 लाख कुन्टल बीज की व्यवस्था प्रदेश में की गयी है।
उन्होने दलहन तथा तिलहन की उत्पादक्ता बढाये जाने पर भी बल दिया। उन्होने कहा कि 18 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में दाले तथा 12 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में तिलहन की फसल बोने का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि लगभग 108 प्रतिशत बरसात हुयी है, जिससे खेतो में नमी बनी हुयी है। उन्होने विश्वास व्यक्त किया कि इस वर्ष 632 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन होगा।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की आय बढाने के लिए सामान्य धान की कीमत 1860 रूपये प्रतिकुन्टल से बढाकर 1940 रूपया कर दिया है। गन्ना मूल्य में भी 25 रूपये की बढोत्तरी की गयी है। उन्होने कहा कि पिछले वर्ष 214.56 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करके 31.88 लाख किसानों को लाभान्वित किया गया था। इस वर्ष भी धान की खरीद करने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होने कहा कि महिला एवं लधु सीमान्त किसानों का धान खरीदने के लिए प्रत्येक शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है।
उन्होने अधिक से अधिक एफ0पी0ओ0 गठित करने तथा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध करवाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि पराली प्रबन्धन के अन्तर्गत भी किसानों को यंत्र अनुदान पर दिये जा रहे है।
उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि फसल बीमा योजना का अधिकाधिक लाभ किसानों को दिलाये। इसके लिए प्राकृतिक आपदा से हुयी क्षति का 72 घण्टे के भीतर बीमा कम्पनी के साथ मौके पर जाकर सत्यापन करें। किसानों को बीमा का लाभ दिलाने में किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी।
प्रदेश के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्य योजना के तहत कार्य करने का निर्देश दिया है। रबी गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए अपर मुख्य सचिव देवेश चतुर्वेदी ने कहा कि जिन किसानों को अपनी फसल का बीमा नही कराना ह,ै वे बैंक की शाखा में लिखित रूप से सूचना दे देंवे। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यक्तिगत बीमा के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
गोष्ठी को लखनऊ से निदेशक कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य ने सम्बोधित करते हुए विभागीय योजना की जानकारी दिया। नीरज श्रीवास्तव ने पराली प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षो में खेत में पराली जलाने की घटना में वृद्धि हुयी है। उन्होने वेस्ट डीकम्पोजर यंत्र खरीदे जाने पर बल दिया।
रबी गोष्ठी में कलेक्ट्रेट सभागार बस्ती में मण्डलायुक्त गोविंद राजू एनएस, सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, संयुक्त निदेशक कृषि, अनिल कुमार, लीड बैंक मैनेजर अविनाश चन्द्र, उप निदेशक कृषि रक्षा राम बचन राम, वैज्ञानिक डॉ0 आरवी सिंह, उप निदेशक मत्स्य जी0सी0 यादव तथा प्रगतिशील किसानगण उपस्थित रहें।

