Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा की तैयारियां पूरी शाम 4 बजे निकलेगी यात्रा

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) प्रत्येक वर्षों की भांति इस वर्ष भी श्री चैत्र रामनवमी के उपलक्ष्य में हिंदू युवा वाहिनी बस्ती इकाई द्वारा निकाली जाने वाली शोभा यात्रा इस वर्ष भी भव्य रुप से निकाली जाएगी जिसके निमित्त समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

उपरोक्त आशय की जानकारी हिंदू युवा वाहिनी के जिला संयोजक श्री बबलू निषाद जी एवं जिलाध्यक्ष श्री शशि भूषण सिंह जी ने कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से दिया।

दोनों नेताओं ने दोनों नेताओं ने अपने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से आग्रह किया कि सभी 14 ब्लाकों की झांकियां समय से निकलकर अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए बैंड बाजा डीजे सहित पूरे उल्लास के साथ सायं 4:00 बजे कंपनीबाग बस्ती चौराहे पर एकत्र हो।

तदुपरांत कंपनी बाग से पूजन-अर्चन करके श्री हनुमान गढ़ी गांधीनगर में आरती उपरांत रोडवेज तिराहा, जिला अस्पताल चौराहा, दक्षिण दरवाजा, मंगल बाजार, कलुआ बाबा तेरा होते हुए समस्त झांकियां श्री मारवाड़ी मंदिर पांडे बाजार पहुंचेगी। मारवाड़ी मंदिर में आरती पूजन के उपरांत यात्रा संपन्न होगी।

जिला संयोजक श्री बबलू निषाद जी एवं जिलाध्यक्ष श्री शशिभूषण सिंह जी ने सभी व्यापारी संगठन, अधिवक्ता संगठन, सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन, हिंदूवादी संगठन, सभी मंदिर प्रशासन एवं सेवक बंधुओं तथा समस्त आम जनमानस से आग्रह है कि कल दिनांक 10 अप्रैल 2022 की शोभायात्रा में उपस्थित होकर शोभा यात्रा की गरिमा बढ़ाएं तथा अपने आराध्य देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त करें।

विशेष जिला महामंत्री कन्हैयालाल एवं विनय सिंह ने सभी सम्मानित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया बंधुओं से शोभायात्रा में उपस्थित रहकर शोभा यात्रा की गरिमा बढ़ाते हुए हम सब का मनोबल बढ़ाने का आग्रह किया बताया कि शोभायात्रा की समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई।

×