राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दुर्घटना में 3 लोग घायल - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दुर्घटना में 3 लोग घायल

बस्ती। बुधवार की सुबह 4 बजे गोरखपुर लखनऊ नेशनल हाईवे ब्लॉक कप्तानगंज गड़हा गौतम बस्ती के पास ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई।जिससे कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार लखनऊ से भानपुर बस्ती की ओर जा रही थी।

तीनो घायलों में एक व्यक्ति डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर, ग्राम मनकौरा,ब्लाक रामनगर,तहसील भानपुर के रहने वाले हरीश पुत्र संतराम उम्र 26 वर्ष और ग्राम उकड़ा रामनगर,भानपुर बस्ती के रहने वाले मनीष पुत्र चिंतामणि उम्र 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुँची 112 की टीम ने तत्काल 108 एंबुलेंस को बुलवाया। कुछ ही समय में घटना स्तल पर 108 की दो एंबुलेंस पहुँची गयी।

ई.एम.टी संदीप और चालक शिवाकांत ने डॉक्टर सौरभ चतुर्वेदी सर को अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट किया और मौके पर पहुंची दूसरी एंबुलेंस के ई.एम.टी प्रदीप और चालक दीनानाथ ने बाकी दोनों घायलों को अपनी एंबुलेंस में शिफ्ट कर प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया।

सभी घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सभी को 108 एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर सौरभ सर को लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।

ए.एल.एस.एंबुलेंस द्वारा डॉक्टर सुरेंद्र सर को लखनऊ पहुंचाया गया। दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल बस्ती में चल रहा है।

×