Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

रूधौली को संवारना है तो कांग्रेस का साथ दें-बसन्त

बस्ती। चुनाव प्रचार के निर्णायक क्षणों में कांग्रेस प्रत्याशी बसन्त चौधरी ने सोमवार को रूधौली विधानसभा क्षेत्र के भिटिया कला, नगहरा, डुमरी, गाजीपुर, रौना कलॉ, सिसवारी, धर्मपुरवा, रौनहिया, अहिरौली, गंधरिया गजराज, पकरी जई, सेमरा, मथुरा पुर, बढया राजा, परसा लाल शाही, छपिया शिवबरन, सेमरा, मथुरापुर आदि क्षेत्रों का सघन भ्रमण किया।

मतदाताओं से संवाद बनाते हुये कहा कि यदि रूधौली की तकदीर बदलती है, बेटा, बेटी, बहू को रोजी रोजगार से जोड़ना है तो 3 मार्च को हाथ के पंजे पर बटन दबाकर सहयोग करें। कहा कि अन्य उम्मीदवार अपनी गरीबी दूर करने के लिये चुनाव मैंदान में हैं जबकि उन्हें रूधौली क्षेत्र की गरीबी दूर करने की चिन्ता है।
गरीबी, बेरोजगारी दूर करने, रूधौली विधानसभा क्षेत्र में वृहद, लघु एवं कुटीर उद्योग लगाने के अपने बड़े लक्ष्य पर अड़िग कांग्रेस के बसन्त चौधरी लगातार मतदाताओं का भरोसा जीत रहे हैं।

मतदाताओं के उत्साह से प्रभावित बसन्त चौधरी ने कहा कि फैसले की घड़ी आ गई है, अब केवल तीन दिन बचे हैं, 3 मार्च को जब वोट डालने के लिये घर से निकलिये तो यह सोचकर की बच्चों का भविष्य बनाना है। घर की बहू बेटियों को घर से ही रोजगार देकर उनके हाथों को मजबूत करना है।  कहा कि इस बार बदलाव और बेहतर समर्थ रूधौली के लिये मतदान करें।
सम्पर्क के दौरान उनके साथ विनोद पाण्डेय, कनिकराम चौधरी, प्रदीप चौधरी, मो. हुसेन, अब्दुल जव्वार, सुमित सिंह, अमन चौधरी, मायाराम चौधरी, शकील अहमद, अब्दुल्लाह, आबरूननिशा, राम प्रकाश चौधरी, राम नरेश चौधरी, अब्दुल कलाम, सुशील तिवारी, वसीर अहमद, धर्मेन्द्र शुक्ल, मो. शफी, मो. नसीन, मो. इद्रीस, रिजवान अली, दिलीप कुमार चौधरी, राम कृपाल चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, मनोज कुमार चौधरी, राम पूजन चौधरी, जगन्नाथ चौधरी  के साथ ही कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

×