मिशन प्रेरणा के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

मिशन प्रेरणा के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात ) बस्ती जनपद के कप्तानगंज के बीआरसी पर मिशन प्रेरणा के अंतर्गत चले रहे प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ।

मिशन प्रेरणा के तहत बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा की अध्यक्षता में प्रशिक्षण निरंतर चल रहा है।विषय विशेषज्ञों द्वारा जानकारियां दी जा रही है।

प्रशिक्षण के दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत ओझा ने शून्य सप्ताह के विषय मे जानकारी देते हुए कहा कि 01 मार्च से 07 मार्च तक शून्य सप्ताह के रूप में जाना जाएगा। बच्चे काफी दिन बाद विद्यालय आ रहे है।उनको व्यवहारिक गतिविधियों के माध्यम से जानकारी दी जाय। उनको किसी तरह का भार न लगे और उनका विद्यालय आने में मन लगे।

हम लोग धीरे धीरे बच्चों को तैयारी कराएंगे, जिससे उनकी रुचि बढ़ जाए।

उन्होंने शिक्षकों को जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी लोग बच्चों के साथ अपनी भी तैयारी पूर्ण रखे,जिससे आप निर्भीकता से अपने विषय पर प्रकाश डाल सके। उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के बारे में भी जानकारी दी,कहा कि मार्च माह में संचारी रोग नियंत्रण अभियान चल रहा है,सभी को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।जिससे रोगों का संक्रमण बढ़ने न पाए।

प्रशिक्षण में बीपी आनंद,ओम प्रकाश उपाध्याय,असगर अली,सुमन वर्मा,वंदना सिंह,इंद्रावती,अलका पटेल,वेद प्रकाश उपाध्याय,अनीता मिश्रा,राम अशोक मौर्य,अब्दुल कयूम,राजेश कुमार,सुरेंद्र कुमार उपाध्याय,अर्चना वर्मा,शिवेंद्र प्रताप सिंह,अखिलेश कुमार मिश्र,शैलेंद्र प्रताप नारायण,हनुमान प्रसाद,अनीता त्रिपाठी,प्रतिभा सिंह,चंद्रमोहन,शैल कुमारी, रामप्रकाश,पूनम,संतोष कुमार,अजय कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!
×