Monday, October 13, 2025
बस्ती

रू 3.05 लाख करोड़ की पुनरुत्थान आधारित विद्युत वितरण योजना का शिलान्यास

बस्ती 30 जुलाई 2022 सू0वि0, उर्जा महोत्सव का उद्देश्य देश एवं प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले 8 वर्षों में प्राप्त उपलब्धियों से जन सामान्य को अवगत कराने के साथ-साथ वर्ष 2047 आजादी की 100वीं वर्षगांठ तक आगामी 25 वर्षों के लिए ऊर्जा के निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करना है ताकि देश को 21वीं सदी की ऊर्जा आवश्यकताओं के काबिल बनाया जा सके।

उक्त विचार मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यक्त किया। वे वर्चुअल माध्यम से रू 3.05 लाख करोड़ की पुनरुत्थान आधारित विद्युत वितरण योजना का शिलान्यास किया तथा एन0टी0पी0सी0 की 02 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 03 परियोजनाओं का शिलान्यास करने के बाद देश को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने नेशनल रूफटॉप पोर्टल का उद्घाटन किया जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति पोर्टल पर आवेदन करके रूफटॉप योजना का लाभ प्राप्त कर सकेगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को 2047 तक ऊर्जा के क्षेत्र में सामर्थ्यवान, आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर उन्होंने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के पीएम कुसुम, त्रिपुरा के सौभाग्य, विशाखापट्नम के दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना, वाराणसी की प्रमिला देवी तथा अहमदाबाद के रूफटॉप योजना के लाभार्थी धीरेंद्र सुरेश भाई पटेल से संवाद किया तथा योजना का लाभ प्राप्त करने के बाद उनके जीवन में आए परिवर्तनों के बारे में जानकारी लिया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने पिछले 8 वर्षों में ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। इस कार्यक्रम से पूरे देश के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री, सांसद विधायक तथा गणमान्य नागरिक जुड़े रहे।

उत्तर प्रदेश के लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रुपया 2730 करोड़ की 17 नग विद्युत (400/200/132के0वी0) पारेषण/वितरण उपकेन्द का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होने  जनपद बस्ती के 400के0वी0 उपकेन्द्र भौखरी का लाकार्पण किया। जिसका निर्माण बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल के पारेषण तंत्र के सुदृढीकरण एवं एन०टी०पी०सी० टाण्डा तापीय परियोजना की ऊर्जा निकासी हेतु की गयी है।

इस उपकेन्द्र की स्थापित क्षमता (2×500 $2×200) एम०वी०ए० है। यह उपकेन्द्र 400के0वी0, 220के0वी0 एवं 132के0वी0 विभव पर ऊर्जीकृत है। इस उपकेन्द्र के निर्माण से बस्ती एवं देवीपाटन मण्डल की विद्युत आपूर्ति एवं उपलब्धता में गुणात्मक सुधार होगा तथा इस क्षेत्र के औद्यौगिक विकास में मदद मिलेगी। इस उपकेन्द्र के निर्माण से बस्ती मण्डल के जनपद बस्ती, संत कबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर के लगभग 38 लाख आबादी तथा देवीपाटन मण्डल के जनपद गोण्डा एवं बहराईच के 15 लाख आबादी तथा अयोध्या जनपद के 2 लाख आबादी सीधे तौर पर लाभांवित होगी।

यह उपकेन्द्र 400के0वी0 विभव पर 400के0वी0 पीजीसीआईएल उपकेन्द्र गोरखपुर, 400के0वी0 पीजीसीआईएल उपकेन्द्र लखनऊ, तथा एन०टी०पी०सी० टाण्डा तापीय विद्युत परियोजना से सीधे तौर पर जुड़ी है। इस उपकेन्द्र से संत कबीर नगर जनपद के नवनिर्मित 220 के0वी0 उपकेन्द्र दुलहीपार को 220के0वी0 भौखरी-दुलहीपार ट्रांसमिशन लाईन, 220 के0वी0 उपकेन्द्र बस्ती को 220के0वी0 भौखरी-बस्ती ट्रांसमिशन लाईन. 220के0वी0 उपकेन्द्र गोण्डा को 220के0वी0 भौखरी-गोण्डा लाईन से जोड़ी गयी है। इसी तरह 132 के0वी0 विभव पर 132 के0वी0 उपकेन्द्र हरैया, 132के0वी0 उपकेन्द्र कलवारी, 132के0वी0 उपकेन्द्र दर्शननगर तथा निर्माणाधीन 132के0वी0 रुधौली-बस्ती को जोड़ी गयी है। जिससे की इस क्षेत्र की पारेषण नेटवर्क के स्थायित्व के साथ विद्युत उपलब्धता एवं आपूर्ति में गुणात्मक सुधार होगा।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 के बाद 1.21 लाख गांव में खंबे एवं तार लगाकर बिजली पहुंचाई गई। सौभाग्य योजना के अंतर्गत 1.43 करोड़ निःशुल्क विद्युत कनेक्शन दिए गए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश का प्रत्येक गांव, जिला वीआईपी है और सभी को समान रुप से बिजली मिल रही है। उन्होंने जोर दिया कि बिना भेदभाव के सभी को बिजली दी जा रही है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने विस्तार से विद्युत क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दिया। ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री एवं सभी का स्वागत किया। अपर मुख्य सचिव ऊर्जा अवनीश कुमार अवस्थी ने अंत में सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एन0आई0सी0) में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक कविंद्र उर्फ अतुल चौधरी, मंडलायुक्त गोविंद राजू एन.एस., जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, महेश शुक्ला, अधीक्षण अभियंता विद्युत सुशील कुमार मौर्य, अधीक्षण अभियंता ट्रांसमिशन घनश्याम मिश्र, अधिशासी अभियंता महेंद्र मिश्र, एमके गौड, अरविंद कुमार शर्मा उपस्थित रहे।