रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल ने शिव भक्तों को किया ओषधि वितरण

आज दिनांक 26 जुलाई को रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के तत्त्ववाधान में देवरिया शिव मंदिर ओरवाड़ा में सभी शिवभक्तों के लिए जलपान एवं औषधि वितरण का आयोजन किया गया जिसमें कावंड़ियों के साथ साथ डयूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों , चैकीदारों एवं सभी शिवभक्तों को जलपान कराया गया।
क्लब के अध्यक्ष रो मुनिरुद्दीन अहमद ने बताया कि क्लब हमेशा ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है जिससे रोटरी की पब्लिक इमेज एवं सर्वधर्म समभाव की नीतियों को नया आयाम दिया जा सके।
कार्यक्रम का सफल आयोजन रो वामिक मेराज ने किया।कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक रो एल के पांडेय, रो कौशल कुमार पाण्डे, रो डॉ आर एम त्रिपाठी, रो अच्चयुत अग्रवाल , रो किशन सोनी, हिमांशू इत्यादि उपस्थिति रहे

