Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल ने शिव भक्तों को किया ओषधि वितरण


आज दिनांक 26 जुलाई को रोटरी क्लब बस्ती सेंट्रल के तत्त्ववाधान में देवरिया शिव मंदिर ओरवाड़ा में सभी शिवभक्तों के लिए जलपान एवं औषधि वितरण का आयोजन किया गया जिसमें कावंड़ियों के साथ साथ डयूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों , चैकीदारों एवं सभी शिवभक्तों को जलपान कराया गया।

क्लब के अध्यक्ष रो मुनिरुद्दीन अहमद ने बताया कि क्लब हमेशा ऐसे कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है जिससे रोटरी की पब्लिक इमेज एवं सर्वधर्म समभाव की नीतियों को नया आयाम दिया जा सके।

कार्यक्रम का सफल आयोजन रो वामिक मेराज ने किया।कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक रो एल के पांडेय, रो कौशल कुमार पाण्डे, रो डॉ आर एम त्रिपाठी, रो अच्चयुत अग्रवाल , रो किशन सोनी, हिमांशू इत्यादि उपस्थिति रहे