Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

लावारिस मंद बुद्धि बालक को सी डब्लू सी ने भेजा आश्रय गृह

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात)अपना पता न बता पाने वाले लावारिस बालक को सी डब्लू सी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बालक आश्रय गृह में आवासित कराने का आदेश चाइल्ड लाइन को किया है,साथ ही उसके परिजनों को खोजने का आदेश भी दिया गया है।

बताते चलें कि उक्त बालक हरैया पुलिस को प्राप्त हुआ था पुलिस ने बालक के बारे में पता करने की कोशिश की लेकिन बालक के बारे में कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई, थक हार कर हरैया पुलिस ने लावारिस मंदबुद्धि बालक पाए जाने की सूचना 1098 नंबर पर दी 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर से सूचना मिलने के बाद बस्ती चाइल्डलाइन के कोऑर्डिनेटर चंदन शर्मा और उनकी टीम हरैया पहुंच कर बालक को अपनी सुपुर्दगी में लेकर बाल कल्याण समिति के सदस्य डॉक्टर संतोष श्रीवास्तव के सम्मुख प्रस्तुत किया था।

जहां से बालक के मेडिकल करवाने के साथ परिजनों के बारे में जानकारी करने के साथ सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया था। सोमवार को न्याय पीठ के समक्ष चाइल्ड लाइन ने बच्चे को प्रस्तुत करते हुए बताया कि बालक अपने बारे में कुछ भी पता पाने में सक्षम नही है।

न्याय पीठ के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा, सदस्य अजय श्रीवास्तव, डॉक्टर संतोष कुमार श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता, मंजू त्रिपाठी की टीम ने मामले का अध्ययन करते हुए निर्णय लिया कि बालक को बाल गृह में आवासीत किया जाए और बालक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास चलता रहे इस बीच बालक के रहन सहन, देख रेख की जिम्मेदारी बालक गृह के अध्यक्ष को सौपी गई है।

×