Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

वरूण अध्यक्ष, संजीव महामंत्री बने विश्व हिन्दू महासंघ कप्तानगंज का गठन

दायित्वों का निष्ठा से पालन करें पदाधिकारी- अखिलेश सिंह

बस्ती । रविवार को विश्व हिन्दू महासंघ की बैठक कप्तानगंज के जसईपुर में जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में हिन्दू हितों की रक्षा के साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में महासंघ की भूमिका और रणनीति पर विचार किया गया।

संगठन को विस्तार देने के उद्देश्य से कप्तानगंज ब्लाक पदाधिकारियों का चयन कर घोषणा की गई। सर्व सम्मत से वरूण तिवारी ब्लाक अध्यक्ष, विजयपाल सिंह उपाध्यक्ष, संजीव कुमार महामंत्री, रविन्द्रनाथ शर्मा मंत्री, विशाल मीडिया प्रभारी, दुःखी पाण्डेय कोषाध्यक्ष, कमलेश कुमार, शिवकुमार, उमेश गिरी संयोजक, रामजीत चौहान, सुग्रीव चौहान उपाध्यक्ष चुने गये।

महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने पदाधिकारियोें को शपथ दिलाते हुये कहा कि वे पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का पालन करें। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने हिन्दू अस्मिता की रक्षा और सनातन परम्परा को मजबूती देने के लिये सर्वाधिक कार्य किया है।

काशी में कारीडोर और श्री अयोध्याधाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर 500 वर्ष पुरानी प्रतीक्षा को पूर्णता दिया। कहा कि बस्ती लोकसभा 61 में घोषित प्रत्याशी हरीश द्विवेदी के समर्थन में महासंघ पदाधिकारी पूरी ताकत झोंक देंगे। कहा कि महासंघ का उद्देश्य स्पष्ट है कि जो हिन्दू हितों की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा। इस संकल्प के साथ महासंघ लोकसभा के चुनाव में भाजपा की जीत के लिये पूरी ताकत झोेंक देगा।

बैठक में मुख्य रूप से पलटू राम चौहान , प्रदेश मंत्री दिग्विजय सिंह राना , सौरभ तिवारी, बाबा जयप्रकाश दास, अमरजीत सिंह, विपिन सिंह, राजकुमार, मंटू चौधरी, राकेश सिंह, जगत मोहन सिंह बीकू, चंद्रेश पाठक के साथ अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

×