उदयभान भाजपा छोड़ बसपा में शामिल - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

उदयभान भाजपा छोड़ बसपा में शामिल

उदयभान भाजपा छोड़ बसपा में शामिल

बस्ती। भारतीय जनता पार्टी नेता उदयभान रविवार को समर्थकों के साथ पुनः बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गये। लखनऊ में उन्होने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती के समक्ष की सदस्यता ग्रहण। उन्हें बस्ती मण्डल के मुख्य कोआर्डिनेटर का दायित्व सौंपा गया है।

उदयभान ने प्रेेस को बताया कि बसपा छोड़ भाजपा में जाना उनकी बड़ी राजनीतिक भूल थी। अब वे पुनः अपने घर में वापस आ गये है। लोकसभा के चुनाव में बसपा की जीत के लिये वे पूरी ताकत झोंक देेंगे।

उदयभान के बसपा में शामिल होने पर मुख्य रूप से बसपा जिलाध्यक्ष जयहिन्द गौतम, पूर्व विधायक भगदानदास, पूर्व एमएलसी लालचंद निषाद, मण्डल कोआर्डिनेटर राम सूरत चौधरी, पूर्व मंत्री संजय धूसिया, कल्पनाथ बाबू, के.के. गौतम के साथ ही पार्टी के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!
×