Saturday, August 30, 2025
बस्ती

विधायक रवि सोनकर ने बाढ़ पीड़ितों को दिया राशन किट

 

कलवारी/बस्ती।विकास खण्ड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत अकारी के राजस्व गांव बैजी पुरवा, रैने कोहरसा व अकारी गाँव में चार सौ बाढ़ पीड़ितों को महादेवा विधायक रवि सोनकर ने राशन किट वितरण किया।

महादेवा विधानसभा के अकारी में क्षेत्रीय विधायक रवि सोनकर ने बाढ़ पीड़ितों को राशन किट वितरण करते हुए कहा किं सरकार किसानों, महिलाओं,और नौजवानो के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं। बाढ़ से हुए क्षति का आकलन कर किसानों का हर सम्भव मदद करेगीं । भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली, सड़कें और शुद्ध पेंय जल की व्यवस्था करायी हैं। राशन वितरण कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मोहंती दूबे, भाजपा युवजन मोर्चा जिला मंत्री नागेंद्र सिंह ,नायब तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बहादुरपुर शैलेन्द्र दूबे, सोनू सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष परमानंद सिंह, रिंकू पाल, बृजेश यादव, हल्का लेखपाल राजेश मनोज प्रजापति सहित तमाम लोग उपस्थित रहें।