Saturday, August 30, 2025
बस्ती

शिक्षा और रोजगार दिवस पर भारत की जनवादी नौजवान सभा ने जुलूस निकाल कर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बस्ती।15 सितंबर। शिक्षा और रोजगार दिवस पर भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा अध्यक्ष शिव चरण निषाद के नेतृत्व में लोहिया कॉम्प्लेक्स से जुलूस निकाल कर सदर तहसील प्रांगण में पहुंच कर प्रदर्शन करते हुए तहसीलदार सदर के माध्यम से13 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को प्रेषित किया।

डीवाईएफआई के जिलासचिव नवनीत यादव ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 15 सितंबर को जनौस देश व्यापी स्तर पर शिक्षा और रोजगार दिवस मनाती है। नई शिक्षा नीति वापस लेने, शिक्षा की बढ़ती मूल्यवृद्धि रद्द करने, अग्निवीर योजना समाप्त कर पुरानी भर्ती शुरू करने , खाली पड़े पदों पर स्थायी नियुक्ति किये जाने ,बाह्य संविदा समाप्त किये जाने,सरकारी,सार्वजनिक उपक्रमो को न बेचे जाने ,बस्ती महाविकास योजना को रद्द करने ,मनरेगा में कार्य दिवस व मजदूरी बढ़ाये जाने प्रशासन भू माफिया गठजोड़ समाप्त करने,महंगाई रोके जाने सहित 13 सूत्रीय राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसील दार को सौंपा गया।

प्रदर्शन में शेषमणि,हीरालाल, सुंदरी ,राकेश ,घनश्याम ,संजय मिश्रा, अनिता,जोगेन्दर,राम जी,राम प्रकाश ,सूरज मुखी, विद्या देवी ,शीला देवी,रसना देवी ,आरती देवी,राहुल ,निशा,श्याम कली, अनुपम,राज कुमार,राजू तिवारी ,रुखसाना खातून,किस्मती देवी,संजय मिश्रा, रामबृक्ष चौधरी सहित दर्ज़नो शामिल रहे।