शहीदों की शहीदी पर कांग्रेस ने दिया श्रद्धांजलि - www.martandprabhat.com
मार्तण्ड प्रभात न्यूज में आपका स्वागत है। अपना विज्ञापन/खबर प्रकाशित करवाने के लिए वाट्सएप करे - 7905339290। आवश्यकता है जिला वा ब्लॉक स्तर पर संवाददाता की संपर्क करें -9415477964

शहीदों की शहीदी पर कांग्रेस ने दिया श्रद्धांजलि

बस्ती।, 15 सितम्बर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से जारी मुठभेड़ में अब तक एक कर्नल, एक मेजर, एक डीएसपी तथा एक जवान समेत 4 सैनिक शहीद हो गये हैं। इनकी शहादत पर पूरा देश रोया है। देशवासी उन्हे श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ये बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र पाण्डेय ज्ञानू ने कही। ज्ञानेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर शुक्रवार को पार्टी दफ्तर से एक कैंडल मार्च निकाला गया जो शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के पास पहुंचकर समाप्त हुआ।

यहां कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने देश के रणबांकुरों को श्रद्धाजंलि दी जिन्होने देश को सुरक्षित रखने की खातिर अपने सीने पर गोली खाई और शहीद हो गये। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, मो. रफीक खां, प्रेमशंकर द्विवेदी, कौशल त्रिपाठी, विभूति मिश्रा, नर्वदेश्वर शुक्ल, विश्वनाथ चौधरी, सुरेन्द्र मिश्रा, साधूसरन आर्या, डा. वाहिद अली सिद्धीकी, जयंत चौधरी, शौकत अली नन्हू, सूर्यमणि पाण्डेय, गुड्डू सोनकर, जेपी राव, अलीम अख्तर, अशोक श्रीवास्तव, गुड्डू सोनकर, नीलम विश्वकर्मा, चन्द्रशेखर चौधरी, इम्तियाज खा, सर्वेश शुक्ल, चन्द्रशेखर चौधरी, गंगा मिश्रा, गायत्री गुप्ता, विनोदरानी आहूजा, सोनी मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, महेन्द्र श्रीवास्तव, राजबहादुर निषाद, शुभम गोंड, गौरीशंकर चौधरी, सलाहुद्दीन, शकुन्तला देवी, मनीष सिंह, अजय प्रताप सिंह, विजयपाल, मो. अशरफ, रामधीरज चौधरी, सरवर आलम, रामधीरज चौधरी, अशफाक आलम सहित तमाम कांग्रेसी शामिल रहे।

×